[ad_1]
विस्तार
मैनपुरी के थाना बिछवां क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ससुराल जाने के लिए एक साल के मासूम के साथ बस में सवार हुई, लेकिन वह ससुराल नहीं पहुंची। छह फरवरी को हुई इस घटना के बाद परिवार के लोग बिछवां और कोतवाली में कार्रवाई की मांग को लेकर चक्कर लगा रहे हैं।
फिरोजाबाद में है ससुराल
बिछवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता की ससुराल जनपद फिरोजाबाद में है। पति कहीं बाहर नौकरी कर रहा है। छह फरवरी को विवाहिता मायके से अपने एक साल के मासूम बच्चे के साथ ससुराल जाने के लिए शहर के ईशन नदी पुल से एक प्राइवेट बस में बैठी थी। शाम को जब परिजनों ने जानकारी की तो पता चला कि वह ससुराल पहुंची ही नहीं। फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है।
ये भी पढ़ें – प्रेम विवाह की ऐसी सजा: नौकरी पर पति, सास ने जहर देकर मार दिया बेटा, महिला की दर्दनाक कहानी सुन कांप जाएगी रूह
पुलिस के चक्कर लगा रहे घरवाले
महिला के परिजनों ने बताया कि वह बिछवां थाने गए तो घटनास्थल सदर कोतवाली का बताते हुए लौटा दिया गया। कोतवाली में आने पर वापस थाना बिछवां जाने के लिए कहा गया। कार्रवाई को लेकर तीन दिन से पीड़िता के परिजन दोनों थाने के चक्कर लगा रहे हैं। बृहस्पतिवार को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने प्रार्थना पत्र पर जांच शुरू की है।
और भी पढ़ें-
गुरुकुल में मिली लाश: युवक की बेरहमी से की गई हत्या, पहले गला घोंटा, फिर भारी पत्थर से कुचला सिर
शादी समारोह में मेहमान बनकर हुआ शामिल: पहले खाई दावत और फिर की ऐसी हरकत, जमकर हुई धुनाई
जिंदा जलाकर युवक की हत्याः अपहरण किया, 10 लाख की फिरौती मांगी, पुलिस को बताने पर बोरे में भरकर लगा दी आग
Yamuna Expressway: एक्सप्रेस वे पर कट की मांग, किसानों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
[ad_2]
Source link