[ad_1]
Agra News: गर्म तेल गिरने से झुलसे मासूम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बार फिर छुट्टा सांड का आतंक देखने के मिला है। शनिवार की शाम मेन चौराहे पर लड़ते-लड़ते दो सांड मोमोज की दुकान को पलट दी। इससे कढ़ाई पर चढ़ा गर्म तेल बुजुर्ग सहित दो मासूम बच्चों के ऊपर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना जगनेर कस्बा के मेन चौराहे की है। यहां एक युवक मोमोज बेचता रहा था। शनिवार शाम करीब छह बजे दुकान के आगे दो सांड लड़ने लगे। वह लड़ते-लड़ते दुकान की तरफ आ गए। देखते ही देखते दुकान में घुस गए। उनके धक्के से ढकेल पलट गई।
यह भी पढ़ेंः- प्रेमी के साथ संबंध में बना था बाधक: पति की हत्या कर शव को यूं लगाया ठिकाने…पुलिस के आगे होशियारी काम न आई
इससे कढ़ाई में रखा गर्म तेल फैल गया। खौलता तेल पास खड़े भोला (6) विजया (8) रामस्वरूप 60 के ऊपर गिर गया। इससे तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीण तीनों को निजी चिकित्सक के पास ले गए। हालत गंभीर होने पर परिजन तीनों को आगरा ले गए हैं।
[ad_2]
Source link