[ad_1]
आधे रास्ते में खराब हो गई बस, घंटों यात्री हुए परेशान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही बस खराब हो गई। चालक ने रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ा कर दिया। इसके बाद परिचालक से यात्रियों ने रुपये मांगे तो दूसरी बस से भेजने की बात कही। जबकि यात्री पहले से ही दो घंटे तक इंतजार कर चुके थे। इसको लेकर नोकझोंक होने लगी। काफी देर बाद फर्रुखाबाद जाने के लिए बस आई, तब यात्री गंतव्य के लिए रवाना हुए।
साहिबाबाद डिपो की बस संख्या यूपी यूपी 77 एएन 2991 दिल्ली से फर्रुखाबाद के लिए जा रही थी। चालक ने प्रेशर कम होने की बात कहकर जीटी रोड स्थित बस स्टैंड के सामने इसे लाकर खड़ा कर दिया। लेकिन परिचालक से जब यात्रियों ने आगे की टिकट के रुपये मांगे तो दूसरी बस से भेजने की बात कही। लेकिन दो घंटा तक यात्रियों को इंतजार कराया गया।
धूप में बिलबिलाते रहे यात्री
यात्री विजय कुमार निवासी जैथरा ने बताया कि वह दिल्ली से जैथरा तक का टिकट लेकर बैठा था। बस खराब हो गई और दो घंटे से इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद भी परिचालक रुपये नहीं दे रहा है और दूसरी बस से भेजने की बात कह रहा है। काफी देर से परेशान हैं। वहीं यात्री राकेश कुमार ने बताया कि उसके पास कायमगंज तक का टिकट है। आगे जाने के लिए परिचालक इंतजार करा रहा है। सभी यात्री धूप में बिलबिला रहे हैं।
डिपो को पत्र भेजा जाएगा-एआरएम
इसी बात को लेकर सभी यात्री परेशान हैं। लेकिन, चालक और परिचालक मनमानी पर उतारू हैं। यात्रियों को परेशानी को नहीं समझ रहे हैं। एआरएम राजेश यादव ने बताया कि यात्रियो की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। चालक-परिचालक का व्यवहार गलत रहा है, ऐसा करना उचित नहीं है। संबंधित डिपो को पत्र भेजा जाएगा।
[ad_2]
Source link