[ad_1]
awd
– फोटो : Getty Images
विस्तार
आगरा के बाह में बटेश्वर के गौरी शंकर मंदिर में गोद भराई की रस्म के लिए नवदंपती से 101 रुपये मांगे गए। नहीं देने पर पुजारी ने गोद भराई की रस्म कराने से इन्कार कर दिया और मंदिर से बाहर निकाल दिया। इस पूरे घटना का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर के महंत ने कहा कि जबरदस्ती रुपये मांगना गलत है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे मंदिर परिसर से बाहर निकाल दिया जाएगा।
ये है पूरा मामला
औरैया के चपटा गांव के नवदंपती रंजीत कुमार और तनु बटेश्वर में गौरी शंकर मंदिर में गोद भराई की रस्म के लिए आए थे। उनका आरोप है कि यहां पर पुजारी ने उनसे 101 रुपये की दक्षिणा मांगी। उन्होंने श्रद्धापूर्वक कुछ रुपये दिए तो बोले- जाओ यहां से, गोद नहीं भरी जाएगी। उन्हें मंदिर परिसर से बाहर कर दिया।
ये भी पढ़ें – बीएससी के छात्र का रेलवे ट्रैक पर मिला शव: जेब से मिला सुसाइड नोट, बताई मरने की ऐसी वजह; जानकर बिलख उठे परिजन
[ad_2]
Source link