[ad_1]
आगरा:( ब्यूरो) शहर की बेटी रूस में अपनी बौद्धिक क्षमता को देश के युवाओं का प्रतिनिधित्व करने जा रही है. तीन चरण में हुई परीक्षा के बाद प्रकाशक की बेटी मान्या को विश्व युवा महोत्सव में भारत देश के प्रतिनिधित्व के लिए चुना गया. सेंट पॉल्स कालेज खंदारी की पूर्व छात्रा मान्या गर्ग एक मार्च से आयोजित होने वाले सात दिवसीय महोत्सव के लिए बुधवार को रूस रवाना होंगी. वहां मान्या यंग आईटी एस्पिरेंट के रूप में अपने विचार रखेंगी. खास बात यह है कि देशभर से चयनित 360 युवाओं में आईएएस और आईएफएस अधिकारियों के साथ मान्या को युवा महोत्सव में शामिल होने का अवसर मिला है.
[ad_2]
Source link