[ad_1]
आगरा( ब्यूरो) रेलगाड़ी गुजरने के दौरान घंटों जाम में जूझने वाले रुई की मंडी फाटक के साथ ही नगला छऊआ और अर्जुन नगर क्राङ्क्षसग पर भी ओवर ब्रिज बनाने के लिए प्रशासन ने अनुमति दे दी है. इन तीनों आरओबी पर 125 करोड़ की लागत आएगी. रेलवे प्रशासन अगले डेढ़ सप्ताह में टेंडर जारी कर देगा. आरओबी दो साल में तैयार कर देने का लक्ष्य रखा गया है. यह पहला मौका होगा जब मंडल रेल प्रशासन द्वारा सेतु निर्माण निगम का सहयोग नहीं लिया जाएगा.
[ad_2]
Source link