[ad_1]
नोट को बना दिया पंफलेट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट, फॉलो और शेयर के लिए रील्स के दीवानों ने नोट को पैम्फलेट बना दिया। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फॉलोवर, सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए नोट पर लिखकर फरियाद की जा रही है। रील्स के दीवानों की कारगुजारी आरबीआई की स्वच्छ नोट नीति को दाग लगा रही है।
रील्स बनाने वालों का इस प्रचार में खर्च सिफर है। संदेश लिखने के बाद ये नोट को बाजार में चला देते हैं। नोट इस हाथ से उस हाथ पहुंचने के साथ इनका संदेश भी आगे बढ़ता रहता है। नोट की वजह से वीडियो बनाने वालों को इनके नष्ट होने का भी खतरा नहीं होता। प्रचार का ये तरीका इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है।
ये भी पढ़ें – आधी रात बहू के कमरे के बाहर लगी भीड़: अंदर हो रही थी हलचल…सास ने बाहर से लगाई कुंडी, फिर जो हुआ न होगा यकीन
[ad_2]
Source link