[ad_1]
रिवॉल्वर रानी: ‘हम पिस्टल हाथ में रखते हैं…न किसी के बाप से डरते हैं’ गाने पर बनाई रील
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में हाथ में रिवॉल्वर लेकर एक फिल्मी गाने पर महिला ने वीडियो बनाई। इसको उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। मंगलवार को वीडियो सामने आया तो पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया। पुलिस वीडियो बनाने वाली महिला की तलाश में जुटी है।
सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक महिला के दो वीडियो वायरल हुए। इसमें महिला हाथ में रिवॉल्वर लिए नजर आ रही है। वीडियो में म्यूजिक बज रहा है…’हम पिस्टल हाथ में रखते हैं, न किसी के बाप से डरते हैं…’। वीडियो 10 सेकंड का है। महिला ने घर की छत पर खड़े होकर वीडियो बनाए हैं।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पति: गर्भवती पत्नी से रात में की ऐसी डिमांड, मना किया तो दी दर्दनाक मौत; 10 महीने पहले की थी लव मैरिज
दूसरा वीडियो 13 सेकंड का है। इसमें भी महिला हाथ में रिवॉल्वर लिए हैं। बैकग्राउंड में ‘वो बंदूक भी हमारी होगी…गोली भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा’ में डायलॉग चल रहा है। बताया गया कि महिला ने इंस्टाग्राम के लिए रील बनाई है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link