[ad_1]
सब्जी की दुकान पर रखा टमाटर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में हफ्ते भर पहले तक 250 रुपये किलो बिक चुका टमाटर अब आम आदमी की थाली की पहुंच में आ गया है। शहर में टमाटर की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। रविवार को यह 80 से 50 रुपये किलो तक बिका। ऐसे में लोगों ने इसकी खूब खरीदारी की।
टमाटर की कीमतों में जिस तेजी से उछाल आया था, अब उसी तेजी के साथ गिरावट भी देखने को मिल रही है। इसके चलते आम आदमी भी चटनी तथा सब्जी, सलाद में टमाटर का प्रयोग करने लगा है। इस टमाटर की कीमत 2500 रुपये तक पहुंच गईं थीं।
यह भी पढ़ेंः- कोटा-पटना एक्सप्रेस में यात्रियों की तबीयत बिगड़ी: दो की मौत, आठ की हालत नाजुक; मथुरा जा रहा था 90 लोगों का दल
वहीं टमाटर रविवार को 50 रुपये किलो तक बिक रहा था। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि नासिक से अधिक मात्रा में टमाटर जिले की मंडी में पहुंचना शुरू हो गया है। इसकी वजह से इसकी कीमत कम हो रही है। आने वाले कुछ दिनों में टमाटर की कीमतों में और भी गिरावट देखने को मिलेगी।
कम उत्पादन तथा अधिक मांग के कारण टमाटर काफी महंगा हो गया था। अब टमाटर बाहर से भरपूर मात्रा में आ रहा है। इसकी बजह से कीमतों में गिरावट आई है। -छोटे सिंह, सब्जी विक्रेता
यह भी पढ़ेंः-
पहले कम खपत होने से स्थानीय किसानों ने टमाटर को इधर-उधर फेंक दिया था। इससे इसके दाम बढ़ गए थे। अब नासिक से आने के कारण कीमतें कम हो गईं। -रामपाल सिंह, सब्जी विक्रेता
टमाटर के बिना सब्जी में स्वाद नहीं आ रहा था। साथ ही चटनी भी नहीं बन पा रही थी। अब टमाटर सस्ता हुआ है, तो रसोई में स्वाद का तड़का लगेगा। -सोनिया शर्मा, गृहणी, छछैना
यह भी पढ़ेंः- मैनपुरी पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य: बोले- हिटलरशाही के रास्ते पर चल रही सरकार, लोग महंगाई-बेरोजगारी से परेशान
दाल से लेकर सब्जी तक में टमाटर की जरूरत होती है। बिना इसके सब्जी में स्वाद नहीं आता तो दाल में तड़का भी नहीं लग पा रहा था। अब स्वाद बढ़ेगा। -सोनू पचौरी, पटियाली गेट
[ad_2]
Source link