[ad_1]
कोविड टेस्ट लैब (सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में दिसंबर 2022 से जनवरी तक तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। तीनों ही देश के बाहर से कोरोना लाए, अच्छी बात यह रही कि यहां उनके संपर्क में आने वाला कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया। जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीनों संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी।
कोरोना संक्रमित पहला मरीज चीन से लौटा था। दूसरा संक्रमित अर्जेंटीना का पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचा था। तीसरा संक्रमित अमेरिका से लौटा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि अमेरिका से लौटे युवक के संपर्क में आए लोगों की भी जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार को आ गई। किसी में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। उनका कहना है कि इस समय विदेशी पर्यटकों की जांच पर अधिक जोर दिया जा रहा है। स्मारकों के साथ होटलों में भी पर्यटकों की जांच की जा रही है।
एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मृदुल चतुर्वेदी का कहना है कि कोरोना के संबंध में सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है। अभी तक जो भी मामले कोरोना के सामने आए हैं, उसका प्रसार कम दिखा है। खतरा कम है। फिर भी लोगों को ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए।
[ad_2]
Source link