[ad_1]
नाले में गिरा ऑटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के बिचपुरी रोड पर कलवारी चौराहे पर बृहस्पतिवार शाम को सवारियों को लेकर जा रहा ऑटो रिक्शा खुले नाले में जा गिरा। चीखपुकार होने पर आसपास के लोगों ने ऑटो चालक और तीन सवारियों की जान बचाई। खुले नाले के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
घटना शाम करीब साथ बजे की है। बिचपुरी रोड पर कलवारी चौराहे के पास खुला नाला है। अंधेरे में यहां अकसर ही वाहन चालक नाले में गिर रहे है। बृहस्पतिवार को चालक विष्णु तीन सवारियों को लेकर सिकंदरा की ओर जा रहा था। अंधेरे में ऑटो खुले नाले में जाकर गिर गया।
कुछ लोगों ने नाले में गिरते वक्त ऑटो को देख लिया। सवारियों ने चीखपुकार शुरू कर दी। इस पर विश्वास भदौरिया, प्रकाश मोटवानी, संतोष और रवि आदि मौके पर पहुंचे और नाले में डूबे ऑटो से चालक और तीन सवारियों को बाहर निकाला।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक चार लोगों को बचाया जा चुका था। लोगों ने बताया कि आए दिन खुले नाले में वाहनों के गिरने से हादसे हो रहे हैं। कई बार पशु भी गिरकर मर चुके हैं मगर नाले को कवर नहीं कराया जा रहा है।
[ad_2]
Source link