[ad_1]
मथुरा में राया के कटरा बाजार से करवाचौथ पर खरीदारी को लेकर बाजारों में अत्यधिक भीड़ का फायदा उठाकर एक साड़ी की दुकान से शातिर महिलाओं ने करीब 20 हजार रुपयों की साड़ी पार कर दीं। दुकान से चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
कस्बे के कटरा बाजार अग्रसेन चौक में लालो अग्रवाल की साईं बाबा साड़ी एम्पोरियम के नाम से दुकान है। सोमवार की शाम दुकान स्वामी और उनका पुत्र यश अग्रवाल दुकान पर बैठे हुए थे। इस दौरान एक महिला और उसके साथ एक पुरूष जो कि हेलमेट लगाए दुकान पर आते हैं। उसके बाद उनकी साथी एक महिला और एक युवती भी दुकान पर पहुंच जाती है। दुकानदार से साड़ी दिखाने की कहती हैं। इस दौरान साड़ी देखने के बहाने दुकान पर भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर महिलाएं अपने साथ लेकर आए थैलो में कीमती साड़ी रखकर साड़ी पसन्द न आने की कहकर दुकान से चली जाती हैं। वहीं साथी दूसरे महिला पुरूष भी साड़ी पसन्द न आने का बहाना बनाकर दुकान से चले जाते हैं। कुछ समय बाद दुकान स्वामी द्वारा शक होने पर उन महिलाओं को तलाश किया गया, लेकिन उनका कोई सुराग नही लग सका।
[ad_2]
Source link