[ad_1]
Agra Dayalbagh Violence
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के अवैध कब्जे हटाने के दौरान दो दिन हुए बवाल के बाद क्षेत्रीय लोग सहमें हुए हैं। पथराव में बच्चे, किशोर और छात्र-छात्राओं के शामिल किए जाने से लोगों में भय बैठ गया है। इसकी वजह से लोग फिलहाल कुछ दिनों के लिए अपने बच्चों को कॉलेज और विश्वविद्यालय भेजने से बच रहे हैं।
दयालबाग में क्षेत्र में दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीईआई), राधास्वामी एजूकेशन इंस्टीट्यूट (आरईआई) और प्रेम विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज हैं। इनमें दयालबाग, कमला नगर, बल्केश्वर, सिकंदरा, आवास विकास कॉलोनी, यमुनापार समेत देहात के गैर सत्संगियों के बच्चे भी पढ़ाई कर रहे हैं। पथराव के दौरान सत्संगियों ने छात्र-छात्राओं को भी ढाल बनाया था।
उपद्रव से क्षेत्र में दहशत
सत्संगियों ने सार्वजनिक रास्ते और किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। प्रशासन के खिलाफ पथराव करने में छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया है। इससे सहमे कई लोग फिलहाल पढ़ने से भेजने से बच रहे हैं। – सत्यवीर चौधरी, दयालबाग
मुख्यमंत्री को बताएंगे पीड़ा
सत्संगियों ने गरीब किसानों की जमीन पर कब्जा कर लिया है, इससे इनकी रोजीरोटी तक छिन गई है। कानून कोई हाथ में न ले, पुलिस-प्रशासन अवैध कब्जा हटाने की मुहिम को मुकाम तक पहुंचाए। मुख्यमंत्री को भी ग्रामीणों की पीड़ा पहुंचाएंगे। – कालीचरण सुमन, पूर्व विधायक
[ad_2]
Source link