[ad_1]
Agra News: दयालबाग पोइया घाट पर युमना किनारे सत्संगियों ने किया अवैध निर्माण।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पोइया घाट पर यमुना के डूब क्षेत्र में राधा स्वामी सत्संग सभा के अवैध निर्माण मामले में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पांच दिन टल गई। सिंचाई विभाग व प्रशासन की तरफ से पैरवी के लिए कोई भी अफसर या नामित व्यक्ति हाईकोर्ट नहीं पहुंचा। सुनवाई के लिए अब 21 अगस्त की तारीख तय हुई है।
दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) और राधास्वामी सत्संग सभा ने पोइया घाट पर यमुना के डूब क्षेत्र में दो अगस्त को निर्माण किया था। इसे डीएम ने रोकने के आदेश दिए लेकिन सड़क का अवैध निर्माण सत्संगियों ने नहीं रोका। प्रशासन ने ध्वस्तीकरण का आदेश व सिंचाई विभाग ने नोटिस दिया। इसके विरोध में सत्संग सभा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
यह भी पढ़ेंः- शोहदों का दुस्साहस: घर के बाहर खड़ी युवतियों से की गंदी हरकत, विरोध पर जमकर पीटा; बचाने आए भाई की हालत नाजुक
[ad_2]
Source link