[ad_1]
रातभर घर में नाचते रहे नाग-नागिन: परिवार वालों को घुसने तक नहीं दिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में एक घर के आंगन में आधी रात आपस में लिपटकर नाग-नागिन नाच रहे थे। घर वालों की नींद खुली तो सामने दृश्य देखकर वह सन्नाटे में आ गए। किसी तरह जान बचाकर घर के बाहर भागे। पूरी रात दहशत में घर के बाहर बैठे रहे। दोबारा घर में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
मामला मिरहची थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव का है। गांव निवासी हरिओम कुमार परिवार सहित रहते हैं। मंगलवार की आधी रात इनके घर के आंगन में तक्षक नाग-नागिन का जोड़ा घुस आया। दोनों आपस में लिपटकर नाच रहे थे। आधी रात हरिओम की नींद खुली तो फुफकार की आवाज ने ध्यान आकर्षित किया।
यह भी पढ़ेंः-UP News: कमरे में पत्नी के साथ था प्रेमी, हलचल सुन पहुंच गया पति; दृश्य देख खो बैठा आपा….किया ये हाल
[ad_2]
Source link