[ad_1]
कार्यक्रम में शामिल हुए ओपी राजभर और मंत्री दयाशंकर सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के विकासखंड सुल्तानगंज के गांव लहरा में शोषित, वंचित, दलित और पिछड़ा वर्ग का जागरूकता महासम्मेलन बुधवार को हुआ। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ सुहेलदेव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उनके हित की लड़ाई के लिए 24 घंटे तैयार रहने की बात कही। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि गरीबों पर अत्याचार नहीं होने देंगे।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सात घंटे देरी से पहुंचने पर कार्यकर्ताओं से क्षमा मांगी। कहा कि प्रत्येक दशा में शोषित वंचित पिछड़ों का हक लेकर ही रहेंगे। उनके हक की लड़ाई के लिए वह 21 वर्षों से लगातार लड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के लोगों ने पिछड़ों का हक डकारा है। एक ही जाति यादवों को आरक्षण में शामिल किया है, लेकिन अब 100 दरोगा में से 11 दरोगा कश्यप, पाल, बंजारा, पिछड़े, मल्लाह समाज से शामिल होंगे।
[ad_2]
Source link