[ad_1]
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना नारखी में तेज रफ्तार बाइक सड़क सहारे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसा मे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
घर लौटते समय हुआ हादसा
दिनेश (25) निवासी गढ़ी छत्रपति थाना नारखी का निवासी था। बुधवार की रात को अपने दो अन्य साथियों सहित बाइक से बछगांव चौराहा से वापस लौट रहा था। रास्ते में जैसे ही वह गढ़ी छत्रपति कॉलोनी के पास पहुंचा। वैसे ही उसकी तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर सड़क सहारे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसा में दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो अन्य छोटू और आसिफ गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
ये भी पढ़ें – UP: पत्नी के मोबाइल में थी ऐसी तस्वीर, देखते ही आपा खो बैठा पति; बेरहमी से मारकर यमुना में फेंकी लाश
पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई लाश
घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाई। नारखी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।
[ad_2]
Source link