[ad_1]
Agra News; रक्षाबंधन पर दुकान पर सजी विभिन्न प्रकार की राखियां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में चारों तरफ रक्षाबंधन पर्व की धूम है। इसको देखते हुए विभिन्न प्रकार की राखियों के बाजार सज गए हैं। इस बार राखियों सजे बाजार में कुछ राखियां अनोखी हैं, जो चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसीा कड़ी में साबुन राखी है। इसे पहनने के बाद आप इससे नहा भी सकते हैं। एक ऐसी राखी भी है, जिससे फेशियल कर चेहरा चमकाया जा सकता है। वहीं चॉकलेट राखी को खा भी सकते हैं।
इन राखियों की बाजार के अलावा ऑनलाइन भी काफी मांग है। शहर में कई गृहणियां भी राखियों को बनाकर ऑनलाइन और स्थानीय बाजार में बेच रही हैं। रक्षाबंधन के लिए उन्होंने विशेष गिफ्ट हैंपर भी बनाए हैं।
[ad_2]
Source link