[ad_1]
महुर मार्ग पर जलभराव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा की ब्लॉक अछनेरा के गांव महुअर का मुख्य मार्ग बारिश तलैया बन गया है। इसके अलावा गांव के अंदर जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं। नालियां चौक पड़ी हुई है। इससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने समस्याओं के समाधान की मांग की है। वहीं क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा है कि अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। लापरवाह अधिकारियों की शिकायत सीएम योगी से की है।
पिछले पांच वर्षों से टूटी पड़ी सड़क
विकास खंड अछनेरा के गांव महुअर निवासी राजकुमार शर्मा ने बताया है कि गांव के मुख्य मार्ग की सड़क पिछले पांच वर्षों से टूटी पड़ी हुई है। सड़क में दो-दो फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं। बारिश का पानी गड्ढों में भर गया है। जिसके कारण गांव का मुख्य मार्ग तलैया बन गया है। पास में ही प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है। जलभराव के कारण बच्चों तथा अध्यापकों को काफी परेशान उठानी पड़ रही है।
वर्षों से साफ-सफाई नहीं
ग्रामीण नरेंद्र लवानिया ने बताया है कि गांव के दूसरे मार्ग पर भी जलभराव की समस्या बनी हुई है। गांव के अंदर कई वर्षों से साफ-सफाई नहीं हुई है। गांव के सभी रास्ते कीचड़ से भरे पड़े हैं। वहीं गांव की नालियां भी चौक पड़ी हुई है। बारिश में नालियो का गंदा पानी रास्ते में बह रहा है। पूरे गांव में जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि गांव की समस्याओं को लेकर कई बार शिकायत की है। लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया है। सोमवार को ग्रामीणों ने रोष व्याप्त करते हुए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से गांव की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। मांग करने वालों में श्यामबाबू दीक्षित, रमेसा शर्मा, मुकेश शर्मा, निरंजन शर्मा, प्रभुदयाल शर्मा, चंदप्रकाश दीक्षित, हरिबाबू दीक्षित, विजयसिंह रावत, अजय शर्मा, हरिकांत शर्मा, दिलीप राजपूत, नवल सिंह बघेल, नजर खान, निहाल सिंह, चोखेलाल कुशवाह, आदि लोग हैं।
ये कहना है विधायक का
फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल का कहना है कि महुअर गांव एवं अन्य गांवों की टूटी पड़ी सड़कों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा गया है। लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया है। विधायक बाबूलाल ने बताया है कि लापरवाह अधिकारियों की सीएम योगी से शिकायत की है। खंड विकास अधिकारी अछनेरा सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि महुअर गांव में साफ-सफाई का कार्य शुरू कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link