[ad_1]
आगरा: बेहतर डॉक्टर्स के लिए नार्थ इंडिया में पहचान रखने वाले आगरा का नकली दवाओं के कारोबार से पुराना नाता है. देशभर में नकली दवाओं की मंडी के नाम से कुख्यात आगरा के ड्रग माफिया मौत के सौदागर बने बैठे हैं. लगातार हो रही छापेमारी से एक बात तो साफ है कि जानबूझकर यह जानलेवा कारोबार जिम्मेदार विभागों एवं अधिकारियों द्वारा फलने-फूलने दिया गया. बुधवार को एंटी नारकोटिक्स विभाग ने सिकंदरा क्षेत्र में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर अवैध दवाओं का भारी स्टाक पकड़ा है. आपको जानकार हैरानी होगी कि इस फैक्ट्री में एक्सपायरी कफ सिरप और मल्टी विटामिन सिरप पर री लेबलिंग की जा रही है. एक ही बैच नंबर की हजारों कफ सिरप टीम को यहां छापेमारी के दौरान मिले.
[ad_2]
Source link