[ad_1]
आईएसबीटी आगरा
विस्तार
आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे में वातानुकूलित वेटिंग रूम में बैग चोरी हो गया। दो नवंबर को औरेया के यात्री का बैग चोरी हुआ। आरोप है कि रोडवेज कर्मियों ने कैमरे चेक कराने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने कैमरे चेक किए तो बंद मिले। थाना हरीपर्वत में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
औरेया के आशीष यादव ने बताया कि वह दो नवंबर की शाम को अलीगढ़ से आईएसबीटी पर उतरे। आराम करने के लिए 8 साल के बेटे के साथ वातानुकूलित वेटिंग रूम में रुक गए। उनकी आंख लगी तभी उनका कपड़े और अन्य सामान का बैग चोरी हो गया।
रोडवेज के स्टाफ ने यात्री को सहयोग करने की जगह कैमरे चेक कराने से इन्कार कर दिया। इस पर उन्होंने पुलिस की मदद ली। प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सभी कैमरे बंद पड़े हैं। यात्री की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
[ad_2]
Source link