[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के थाना बरनाहल और बेवर क्षेत्र में शोहदों की धमकियों से घबराईं युवतियां घर से निकलने में भी घबरा रहीं हैं। एक जहां शादी करने पर युवती को गोली मारने की धमकी दे रहा है। वहीं दूसरा फोन करने के साथ ही रास्ता रोक कर परेशान करता है। पीड़िताओं की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
अश्लील कमेंट करता है आरोपी
थाना बेवर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती ने शिकायत दी है। बताया कि घर से बाहर आते जाते मोहल्ले का ही रहने वाला एक शोहदा अश्लील टिप्पणी करता है। फोन पर अश्लील कमेंट करता है। पीड़िता के भाई ने थाने पहुंच कर शिकायत की। बताया कि बहन को आते-जाते परेशान करने वाला शोहदा धमकी दे रहा है। कह रहा है कि अगर शादी की तो गोली मार देगा। उसके डर से बहन का घर से निकलना भी दूभर हो गया है।
ये भी पढ़ें – शर्मनाक: मौसा करता रहा दरिंदगी, मौसी बनाती रही वीडियो; इसलिए रची ये घिनौनी साजिश
रास्ते में रोककर करता है परेशान
वहीं बरनाहल क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने पहुंच कर शिकायत की। पुलिस को बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जाती है। आए दिन गांव का ही रहने वाला शोहदा रास्ता रोक कर परेशान करता है। 12 मई 2023 से 10 जुलाई 2023 तक 1473 बार उसने मोबाइल पर कॉल किए हैं। शोहदे की हरकत से वह इस कदर परेशान हो गई है कि घर से बाहर निकलने से भी घबराती है। उक्त दोनों ही शिकायतों के बाद बरनाहल और बेवर थाना पुलिस ने शोहदों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – ससुराल में की ऐसी हरकत: भूल गए वो दामाद है…सास-ससुर और पत्नी ने किया ये हाल; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
[ad_2]
Source link