[ad_1]
पुलिस के सामने ही ट्रैक्टर से कुचला किसान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में जमीन पर कब्जा दिलाए जाने के दौरान गढ़ी कल्याण में सेवानिवृत्त उद्यान निरीक्षक और किसान जगदीशपाल की मौत ट्रैक्टर चढ़ाने के कारण हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके कमर एवं पेट में चोट लगना आया है। पुलिस प्रशासन ने रात करीब दो बजे पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने टापाखुर्द स्थित आवास के पास शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना नारखी के फतेहपुर कोटला निवासी जगदीशपाल सिंह (67) की मंगलवार की शाम उस समय मौत हो गई जब उनकी गढ़ी कल्याण स्थित नीलामी में ली भूमि को कब्जा मुक्त कराने को तहसीलदार सदर के नेतृत्व में टीम पहुंची थी। भूमि स्वामी जगदीश पाल सिंह के शव का पोस्टमार्टम देर रात्रि चिकित्सकों के पैनल के द्वारा कराया गया। पैनल में डा. महेश यादव के अलावा डा.आरपी सिंह शामिल किए गए थे। रात्रि के वक्त पोस्टमार्टम किए जाने के दौरान की वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम सूत्रों की मानें तो जगदीश पाल सिंह की मौत ट्रैक्टर चढ़ाने के कारण ही हुई है। क्योकि रिपोर्ट में उनके कमर एवं पेट में चोट लगना आया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार थाना उत्तर के टापाखुर्द स्थित गांव में कर दिया है।
ये भी पढ़ें – यूपी: फिरोजाबाद में जमीन पर कब्जा हटाने गई टीम पर चढ़ाया ट्रैक्टर, खेत स्वामी की मौत; दो महिला सिपाही घायल
नगर विधायक ने परिजनों को बंधाया ढांढस
सेवानिवृत्त उद्यान निरीक्षक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद जब टापाखुर्द स्थित आवास पर लेकर पहुंचे तो शहर के विधायक मनीष असीजा पहुंचे। उन्होंने मृतक के बेटों एवं परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं रात में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। परिजन से बात की। उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने प्रमुख सचिव गृह एवं डीजीपी से बात करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात की।
[ad_2]
Source link