[ad_1]
यूपी बोर्ड परीक्षा ( फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर शासन के स्तर से कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। परीक्षा केंद्र की दूरी बढ़ने से स्कूल प्रबंधकों की चिंता बढ़ गई है। इससे परीक्षा केंद्रों की संख्या कम होने की आशंका है। वित्तविहीन विद्यालयों में परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर अधिक हलचल देखने को मिल रही है।
वर्ष-2024 की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। बोर्ड के स्तर से हर स्कूल का डाटा ऑनलाइन मांगा गया है। उसी के आधार पर सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा के कुछ नियम में बदलाव किया गया है।
इस बार 12 किलोमीटर दूर तक का स्कूल परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है, जबकि पहले 10 किलोमीटर दूरी का नियम था। पिछले वर्ष 163 परीक्षा केंद्र बने थे और उस समय परीक्षार्थियों की संख्या करीब 1.21 लाख थी। इस बार हाईस्कूल में 66278 और इंटर 59225 परीक्षार्थियों ने फाॅर्म भरे है। करीब 1.25 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इस हिसाब से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़नी चाहिए थी, लेकिन दूरी वाले नियम की वजह से कम हो सकती है। स्कूल प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि पिछले दो साल से परीक्षा केंद्रों की संख्या घट रही है, जिससे परीक्षार्थियों को दिक्कत होती है।
[ad_2]
Source link