[ad_1]
आगरा नगर निगम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अपने शहर, नगर पालिका और नगर पंचायत की सरकार बनने का वक्त करीब आ रहा है। इनके पार्षद चुनने के लिए आगरा उत्तर, दक्षिण, छावनी और एत्मादपुर क्षेत्र के 14.49 लाख मतदाता इस बार वोट डालेंगे। जबकि ठीक एक साल पहले जब विधायक चुनना था तो 17.19 लाख मतदाताओं को वोट डालने का मौका दिया गया था। इस तरह करीब पौने तीन लाख मतदाता इस चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे। उनके नाम स्थानीय निकाय निर्वाचन की मतदाता सूची में नहीं हैं। 17 मार्च तक वोट बढ़वाने का मौका दिया गया था लेकिन केवल 43,576 आवेदन ही वोट बढ़वाने के लिए आए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने 17 मार्च तक स्थानीय निकाय मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन का मौका दिया था। नगर निकाय क्षेत्र में तो 43,576 लोगों ने अपने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग किया था, लेकिन नगर पंचायतों और नगर पालिका परिषद के लिए मतदाताओं ने आवेदन बेहद कम किए हैं। 10 नगर पंचायतों और पालिका के लिए केवल 886 आवेदन आए हैं। शहर में कई वार्ड ऐसे हैं, जहां एक भी आवेदन नहीं किया गया है।
पांच वार्डों में एक भी आवेदन नहीं
रावतपाड़ा, धाकरान, बाग मुजफ्फर खां, धनकोट फव्वारा, कटरा फुलेल में एक भी आवेदन नाम बढ़ाने के लिए नहीं आया, जबकि ढोलीखार, नूरी दरवाजा और राजामंडी जैसे वार्ड में महज एक आवेदन किया गया है। इसी तरह पिनाहट नगर पंचायत में केवल एक आवेदन नाम जुड़वाने के लिए मतदाता ने किया।
ये भी पढ़ें – Agra: हाईकोर्ट व जनपद न्यायालयों की सूचनाएं पाना होगा आसान, जानें आरटीआई पोर्टल से किस तरह मिलेगा फायदा
सबसे आगे सीतानगर के लोग
वहीं सीता नगर के लोगों में नगर निगम चुनाव में वोटर बनने की होड़ लगी रही। यहां सबसे ज्यादा 3883 मतदाताओं ने आवेदन किया है। उसके बाद प्रकाश नगर यमुनापार क्षेत्र में 3384 वोटरों ने आवेदन किए हैं। ख्वासपुरा में 3289, शाहदरा में 2931, महादेव नगर में 2566 और नाई की सराय में 2013 मतदाताओं ने वोटर बनने के लिए फाॅर्म भरा है।
एक अप्रैल को आएगी अंतिम सूची
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि 17 मार्च तक नाम जुड़वाने के लिए आवेदन मांगे गए थे। 43 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच चल रही है। 22 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण कर दिया जाएगा और 31 मार्च तक पूरक सूची में शामिल करने के बाद एक अप्रैल को अंतिम नामावली प्रकाशित कर दी जाएगी।
वार्डों में वोट बढ़वाने के लिए आवेदन
विधानसभा आवेदन
एत्मादपुर 15204
आगरा छावनी 14071
आगरा उत्तर 12375
आगरा दक्षिण 1926
नगर पंचायतों में नहीं उत्साह
पंचायत/पालिका आवेदन
एत्मादपुर 194
फतेहपुर सीकरी 278
अछनेरा 278
शमशाबाद 5
पिनाहट 1
फतेहाबाद 16
किरावली 12
खेरागढ़ 4
जगनेर 84
स्वामीबाग 14
कुल 886
[ad_2]
Source link