[ad_1]
आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्वतंत्र भारत में पहली बार आगरा का गजेटियर हिंदी में बनने जा रहा है। पहली बार यह वर्ष 1965 में बना था लेकिन तब अंगेजी में बनाया गया था। सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति बनाई गई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को समिति का सचिव बनाया गया है। कला, संस्कृति सहित 11 अध्यायों में इसे बनाया जाएगा और जिले की हर छोटी-बड़ी जानकारी इसमें दर्ज होगी।
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि गजेटियर में प्रमाणिक सूचनाएं होंगी। हर विभाग का एक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस गजेटियर के लिए बनी समिति में पुलिस आयुक्त, जिला सत्र न्यायाधीश से नामित व्यक्ति के अलावा 10 से अधिक विभागों के अधिकारी सदस्य हैं।
सीडीओ को सभी विभागों से सूचनाएं संकलित करानी हैं। गजेटियर में केंद्र सरकार के विभाग रेलवे, एयरपोर्ट, हाईवे, डाक को भी शामिल किया है। डिजिटल रूप से हिंदी में गजेटियर को बनाकर शासन को उपलब्ध कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें – नवजात की मौत: सरकारी एंबुलेंस स्टाफ पर निजी अस्पताल में भर्ती कराने का आरोप, जांच करेंगी विशेषज्ञों की टीम
549 पेज का था पहला गजेटियर
पहला गजेटियर 549 पेज का था। गजेटियर की संपादक आईएएस ईशा बसंत जोशी थीं। अब दूसरी बार इस गजेटियर को राजस्व विभाग तैयार कराएगा। समग्र रूप से सभी प्रमाणिक सूचनाएं इस गजेटियर में संकलित होंगी।
ये भी पढ़ें – आगरा: टीला बालूगंज में डीजे पर डांस के लिए दो पक्षों में मारपीट, फिर हुआ पथराव; मची भगदड़
[ad_2]
Source link