[ad_1]
आईटीबीपी हवलदार नीरज सिंह का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के बाह में गुरुवार को हवलदार नीरज सिंह की अंत्येष्टि के लिए जमीन आवंटित न होने के विरोध में भड़के लोगों ने बाह चौराहे पर हाइवे जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और नीरज सिंह अमर रहे के नारे लगाए। जाम में एंबुलेंस और बस समेत सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। बुधवार देर रात हवलदार का शव बिजौली स्थित घर पहुंचा था।
कोटा के जेडीबी कॉलेज में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात बाह के मनभावती पुरा गांव के आईटीबीपी हवलदार नीरज सिंह (36) की हार्टअटैक से बुधवार को सांसे थम गईं थीं। मनभावती पुरा के लालाराम के चार बेटों में से शिवप्रकाश सीआरपीएफ में हवलदार, राजेन्द्र सिंह एसएसबी में तैनात हैं, जबकि नीरज सिंह आईटीबीपी में हवलदार थे।
बड़े भाई केशव सिंह ने बताया कि बुधवार को ईवीएम की सुरक्षा की ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हार्टअटैक से जान जाने की सूचना मिली है। बुधवार देर रात उनका शव घर पर पहुंचा। नीरज सिंह की मौत से परिवार मातम में और मनभावती पुरा गांव शोक में डूब गया है।
[ad_2]
Source link