[ad_1]
सीए और मृतका का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के टूंडला में पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी सीए को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी पिछले तीन दिन से पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस की सख्ती के बाद उसने सच उगल दिया।
शहर के गोल्डन सिटी निवासी उदय प्रताप सिंह मूलरूप से थाना पचोखरा के गांव हिम्मतपुर का रहने वाला है। दो साल पूर्व उसने पहली पत्नी शालू व एक बच्चे के रहते गांव की ही युवती ममता से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद पत्नी ममता द्वारा व्यवहार एवं पहली पत्नी व बच्चों से न मिलने देने पर उसने दशहरा की शाम को ममता की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने आरोपी सीए उदयवीर को शुक्रवार जेल भेज दिया। वहीं सीए उदयवीर के चेहरे पर किसी तरह के कोई भाव नहीं थे। वह तरह-तरह की कहानियां गढ़ रहा था। पूछताछ के दौरान उसने अपनी जिंदगी के सभी पन्ने खोल दिए थे, किंतु हत्या के पन्ने खोलने में उसने काफी समय लगाया। इस बीच वह प्रेमिका से पत्नी बनी ममता को बेहद प्यार करने की भी बात कहता रहा।
ये भी पढ़ें – लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा: जीआरपी सिपाही की कार अज्ञात वाहन से टकराई, इलाज के लिए ले जाते समय मौत
[ad_2]
Source link