[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में प्रेमी के साथ रह रही 20 वर्षीय संजना की मौत बीमारी से नहीं, बल्कि जहर से हुई थी। 27 अगस्त को प्रेमी संतोष वर्मा ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता नहीं चला। इस पर विसरा जांच की गई। इसकी रिपोर्ट में मौत जहर से होना आया। इस पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी संतोष वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
संजना सिकंदरपुर, सैंया की रहने वाली थी। पिता दयालू सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को बताया कि बेटी की शादी 5 मई को धौलपुर के प्रेम सिंह से की थी। शादी के कुछ समय बाद ही बेटी घर आ गई। वह ससुराल नहीं गई। कमला नगर स्थित मनोहरपुर में संजना के ताऊ हरीशंकर उर्फ खिल्लो रहते हैं। संजना ताऊ के घर में जाकर रहने लगी। यहां उसकी मुलाकात गांव के संतोष वर्मा से हुई।
[ad_2]
Source link