[ad_1]
राधास्वामी सत्संग सभा के कब्जे पर चला बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के दयालबाग स्थित मौजा जगनपुर और खासपुर में सार्वजनिक रास्तों में गेट व दीवार लगाकर कब्जा करने के मामले में बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। प्रशासन ने अवैध कब्जों को ध्वस्त करने के लिए 14 सितंबर को नोटिस दिया था। नोटिस के विरोध में राधास्वामी सत्संग सभा ने हाईकोर्ट में वाद दायर किया है।
दिये थे ये निर्देश
हाईकोर्ट ने 5 अक्तूबर तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे। तहसीलदार न्यायालय ने 14 सितंबर को राधास्वामी सत्संग सभा अध्यक्ष गुरु प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव व अनूप श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया था। अवैध कब्जे स्वयं हटाने के लिए सात दिन की मोहलत दी। तय समय में कब्जे नहीं हटाने पर 23 सितंबर को पुलिस व प्रशासन ने सार्वजनिक रास्तों में लगे गेट व दीवार हटा दिए। जिन्हें उसी रात सत्संगियों ने दोबारा खड़ा कर लिया।
ये भी पढ़ें – आगरा में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे झोंपड़ी में घुसी कार, मासूम बच्ची की मौत; मची चीख पुकार
[ad_2]
Source link