[ad_1]
यूपी के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी
– फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
आगरा में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी की पुत्रवधू का बैग बेटे के दावत-ए-वलीमा में स्टेज से चोरी हो गया। बैग में चार लाख रुपये के गहने और लिफाफे थे। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध चोर दिखे हैं।
आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि उनके बेटे सोहेल सैफी का निदा फातून के साथ निकाह हुआ है। सोमवार रात को लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में दावत-ए-वलीमा चल रहा था। दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे थे। दुल्हन ने गहने और अतिथियों के दिए गए लिफाफे भी पास में ही रखे बैग में रखे थे। यह बैग उनकी पत्नी के पास था। वह बैग को स्टेज पर रखने के बाद उठी थी। तभी एक चोर बैग को ले गया। रात 10:30 बजे दुल्हन जब स्टेज से उठी, तब उन्हें इसकी जानकारी हुई। इस पर हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें – Agra: खुल्ल-खुल्ल की अनदेखी की… जांच में मिली टीबी, शुरू हुआ घर-घर खोज अभियान; जानें डॉक्टर की सलाह
एसीपी लोहामंडी दीक्षा सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मैरिज होम में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकाॅर्डिंग देखी। इसमें दो संदिग्ध चोर दिखे हैं, पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – Agra: टूर कंपनी दंपती को नहीं दिला पाई वीजा… अब देना होगा हर्जाना, नहीं जा पाए थे ऑस्ट्रेलिया
[ad_2]
Source link