[ad_1]
आगरा: कोठी मीना बाजार पर लगा जाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में यातायात माह बुधवार को शुरू हो गया। अब 30 दिन पुलिस अभियान चलाकर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करेगी। उल्लंघन पर वाहनों के चालान काटे जाएंगे। पुलिस आयुक्त डाॅ. प्रीतिंदर सिंह और अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने फीता काटकर और गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया। पुलिसकर्मियों ने एमजी रोड पर रैली भी निकाली। यातायात संबंधी समस्या के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9548524141 जारी किया गया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं नियमों की अनदेखी से होती हैं। पुलिस का जोर कार्रवाई से ज्यादा लोगों को जागरूक करने पर रहेगा। इस मौके पर पुलिस लाइन में पुलिस से संबंधित उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें बाॅडी वार्न कैमरा, कार डैशबोर्ड कैमरा, व्हील क्लैंप, लाउड हेलर, ब्रीथ एनालाइजर, स्पीड रडार, गैस एनालाइजर, ई-चालान, रिमोट एरिया लाइट सिस्टम, स्मोक मीटर आदि को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सोनम कुमार, पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन सोमेंद्र मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – UP: आगरा विकास प्राधिकरण की नई टाउनशिप, ककुआ-भांडई के बीच मिलेगा सपनों का घर; 150 करोड़ की मिलेगी पहली किस्त
इस साल कटे चालान
जनवरी : 27476
फरवरी : 37466
मार्च : 40855
अप्रैल : 27461
मई : 46351
जून : 57342
जुलाई : 43412
अगस्त : 43337
सितंबर : 31259
अक्तूबर : 31830
नहीं मिली अतिक्रमण और अवैध स्टैंड से मुक्ति
यातायात माह एक बार फिर शुरू हो गया है। मगर, शहर में जाम और अतिक्रमण की बात करें तो लोगों को इनसे मुक्ति अब तक नहीं मिल सकी है। शाहगंज, बोदला, लोहामंडी, मदिया कटरा, देहली गेट, भगवान टाॅकीज, रामबाग, टेढ़ी बगिया, पुराने बाजार में रोजाना जाम की समस्या रहती है। पुलिस कई बार प्लान बना चुकी है। इसके बावजूद न अवैध स्टैंड हटे, न ही अतिक्रमण हट सका। इससे रोजाना जाम लगता है।
[ad_2]
Source link