[ad_1]
एक्सप्रेस वे।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सर्दी व कोहरे की शुरुआत होते ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजाम बरते जाना शुरू कर दिया है। आगामी 15 दिसंबर से वाहनों की रफ्तार पर भी लगाम लगा दी जाएगी।
यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी की ओर से हल्के वाहनों को अधिकतम 75 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से चलने की अनुमति दी गई है। वहीं, भारी वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गई है। 15 फरवरी 2024 तक यह आदेश लागू रहेगा। अथॉरिटी की ओर से यह कदम हादसों को रोकने की दिशा में उठाया गया है।
कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण पूर्व के वर्षों में कई मामले गंभीर हादसों के सामने आने के बाद यह आदेश जारी किया गया है। एसपी ट्रैफिक देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि वाहन चालकों से अपील है कि वह रफ्तार की अधिकतम सीमा को ध्यान में रखते हुए ही वाहन चलाएं। कोहरे के दौरान दुर्घटना की आशंका अधिक रहती है।
ये भी पढ़ें – यूपी: जिसे पनाह दी वो निकला तांत्रिक, किसान की रिश्तेदार महिला को इश्क में फंसाया; फिर दी खौफनाक मौत
[ad_2]
Source link