[ad_1]
यमुना एक्सप्रेसवे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) एवं यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के बीच ईस्टर्न पेरीफरल एक्सप्रेसवे के 91.875 किलोमीटर पर इंटरचेंज बनाने का कार्य अनुबंध के 19 माह बाद भी शुरू नहीं हो सका है। इसके बनने से जेवर एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी हो सकेगी। सामाजिक कार्यकर्ता केसी जैन ने इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की है।
केसी जैन ने बताया कि सूचना के अधिकार में उन्हें यह जानकारी दी गई है। निर्माण का कार्य यीडा ने ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर्स को दिया है। यमुना एक्सप्रेसवे पर बनने वाले इस इंटरचेंज से जेवर हवाई अड्डे पर गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर आदि के लोग आसानी से आ-जा सकेंगे। इसके अलावा आगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद आदि जिलों के लोग इससे गाजियाबाद व मेरठ आदि स्थानों पर बिना ग्रेटर नोएडा जाए, सीधे पहुंच सकेंगे। इंटरचेंज बनने के बाद जीटी करनाल रोड के लिए भी आगरा के लोगों को ग्रेटर नोएडा या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। 19 माह बाद भी इसका काम पूरा नहीं होना लापरवाही दर्शाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इंटरचेंज का काम शुरू कराने के लिए पत्र लिखा है।
[ad_2]
Source link