[ad_1]
आरोपी युवती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में स्वाट टीम, साइबर सेल द्वारा महावन इलाके से गिरफ्तार हनी ट्रैप गैंग मथुरा में पांच साल से चल रहा था। इन्होंने दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया। गैंग की शातिर युवतियां मूलरूप से असम की रहने वाली हैं, जो कि मुस्लिम हैं, मगर इन्होंने जाली आधार कार्ड तैयार कराए, जिनमें अपना पता टाउनशिप इलाके का दर्ज कराया। साथ ही हिंदू नाम भी अंकित कराए।
एसपी सिटी मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवतियां असम की रहने वाली हैं। उन्होंने पूछताछ में स्वीकारा कि वह 2018 से मथुरा में हैं। मंडी चौराहा पर एक स्पा सेंटर में काम करती थी। इसके बाद अजीत, जो कि वृंदावन में होटल चलाता था। उसके संपर्क में आई। उसके जरिये हनी ट्रैप का पूरा गैंग तैयार किया। इसके बाद लोगों से ठगी शुरू कर दी। लोगों को बातों में फंसाकर होटल में बुलाती। राजेश उर्फ सनी अश्लील वीडियो बनाता, अजीत होटल का इंतजाम करता था।
ये भी पढ़ें – पत्नी की भाषा नहीं है पसंद: पुलिस के पास पहुंचा अजीब मामला, शादी के महज 10 महीने में पति ने तोड़ा रिश्ता
[ad_2]
Source link