[ad_1]
छात्रा सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के छाता में एक युवक ने नाम बदलकर सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रा से दोस्ती की। उसे ब्लैकमेल भी किया। कोतवाली से महज 500 मीटर दूर स्थित होटल में शुक्रवार को कमरा बुक कर उसे मिलने के लिए बुला लिया। हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और दोनों को पकड़ लिया। इससे गुस्साए महासभा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया।
ये है मामला
हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि पकड़ा गया युवक पिछले माह से किशोरी के पीछे पड़ा था। उसके अश्लील फोटो बनाकर उसको ब्लैक मेल कर रहा था। शुक्रवार को छाता के होटल में युवक ने खुद के आधार कार्ड से कमरा बुक किया। सूचना मिलने पर सदस्यों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि आरोपी कोसीकलां निवासी मुशर्रफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें – यूपी: कपड़े की दुकान में चल रहा था अवैध धंधा, ग्राहकों को भनक तक नहीं लगी; पुलिस के पहुंचते ही मच गया बवाल
[ad_2]
Source link