[ad_1]
पातालकोट एक्सप्रेस में आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लगने की घटना की जांच करने के लिए फोरेंसिक टीम पहुंची। टीम ने कोचों में फर्श, सीट और अन्य जगह से नमूने लिए। इनकी जांच फोरेंसिक लैब में की जाएगी। यह पता किया जाएगा कि कहीं कोई ज्वलनशील रसायन और विस्फोटक तो नहीं था। डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि चार दमकलों ने आग पर काबू पाया। दो यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने आठ नमूने लिए हैं। कोचों में अधजली चीजें मिली थीं। फोरेंसिक टीम इनकी जांच करेगी।
आगरा कैंट से भेजी गई मेडिकल टीम
भांडई रेलवे स्टेशन पर आग के बाद यात्रियों को तत्काल इलाज के लिए आगरा कैंट से रेलवे की मेडिकल टीम को रवाना किया गया था। टीम ने कई यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया। पातालकोट एक्सप्रेस में आग के करण कई यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। महिला यात्री ने बताया कि भगदड़ में वह अपना बैग ही ले पाई बाकी सामान जल गया।
ये भी पढ़ें – पातालकोट एक्सप्रेस में आग: ‘तेज धमाका और आग का गोला बना कोच, कूदकर बचाई जान’; यात्रियों ने बयां की आपबीती
[ad_2]
Source link