[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Tue, 24 Oct 2023 12:34 PM IST
women crime
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के किशनी के राम नगर निवासी एक महिला ने पति और अन्य ससुरालीजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। महिला की ओर से पति पर दूसरी शादी कर लेने और उसे घर में न घुसने देने के आरोप लगाए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।
यहां का है मामला
थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी मालती देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि उसकी शादी रामनगर निवासी राम कुमार के साथ हुई है। उसके तीन बच्चे हैं। वह पति और बच्चों के साथ दिल्ली में रह कर भरण पोषण कर रही थी। उधर पति का गांव में अधिक आना जाना हो गया। शक होने पर जब जानकारी की तो पता चला कि पति ने दूसरी शादी कर ली है।
ये भी पढ़ें – आगरा: दिवाली से पहले संजय प्लेस में और खराब हुई हवा, एक्यूआई @ 201; यहां सबसे ज्यादा प्रदूषण
गांव में दूसरी पत्नी के साथ रह रहा पति
पीड़िता ने बताया कि पति दूसरी महिला के साथ गांव में ही रह रहे हैं। कुछ दिन पहले जब वह रामनगर आई तो पति राम कुमार उसके भाई सुभाष, प्रेम, श्याम कुमार, हरिओम ने घर में नहीं घुसने दिया। इसके बाद थाने में तहरीर भी दी थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति व अन्य ससुरालीजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – बाइक मैकेनिक बना लुटेरा: घर के हालत देख छोड़ दिया काम और चुनी अपराध की दुनिया, ऐसे बना अपराधी
[ad_2]
Source link