[ad_1]
ताजमहल के दीदार को पहुंचे पर्यटक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा शहर की ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू होने के लिए पर्यटकों को अब भटकना नहीं पड़ेगा। होप ऑन-होप ऑफ बसों से पर्यटक सभी प्रमुख स्मारकों का दीदार कर सकेंगे। पर्यटकों को जल्द बसों में स्मारकों का टिकट देने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की पहल पर आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी ने पांच हो-हो बसें शुरू की हैं। जो कैंट स्टेशन से पर्यटकों के लिए चलेंगी। शिल्पग्राम, ताजमहल होते हुए एत्माउद्ददौला, सिकंदरा, गुरु का ताल दिखाएंगी। फिर आईएसबीटी आएंगी, जहां से दोबारा कैंट स्टेशन जाएंगी। दूसरा रूट सिकंदरा से फतेहपुर सीकरी तक होगा। प्रति यात्री बस का टिकट 250 और 350 रुपये निर्धारित है।
ये भी पढ़ें – गजब का खेल: आगरा में आवासीय प्लाॅट के नाम पर बेची कृषि भूमि, रक्षा मंत्रालय के कर्मचारी से हुई धोखाधड़ी
[ad_2]
Source link