[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Tue, 24 Oct 2023 12:27 PM IST
थाना कुरावली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के थाना कुरावली के गांव जखऊआ निवासी एक महिला से ठगी के मामले में सोमवार की शाम पुलिस आरोपी को पड़कर थाने लाई। वहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया।
यहां का है मामला
थाना कुरावली क्षेत्र के गांव जखऊआ निवासी दिलीप कुमार एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजर थे। उनके खिलाफ थाने में एक शिकायत की गई थी। बताया था कि फर्जी फाइनेंस कंपनी चलाते थे। लोगों का रुपया लेकर भाग गए हैं। जांच के बीच गांव निवासी राजेश ने दिलीपकी बहन सुलोचना से 2.60 लाख रुपये मामले को निपटाने के लिए मांगे थे। सुलोचना ने राजेश को रुपये भी दे दिए। फिर पता चला कि राजेश ने उसके साथ ठगी की है।इसकी शिकायत सुलोचना ने थाना कुरावली में की थी।
ये भी पढ़ें – बाइक मैकेनिक बना लुटेरा: घर के हालत देख छोड़ दिया काम और चुनी अपराध की दुनिया, ऐसे बना अपराधी
मुंह से निकलने लगा झाग
सोमवार की शाम पुलिस राजेश को पड़कर थाने लाई थी तभी अचानक उसके मुंह से झाग आने लगा और तबीयत बिगड़ गई। पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए और तुरंत ही राजेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया की अचानक राजेश की तबीयत बिगड़ी थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से सैफई रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें – अपहर्ताओं को दिया चकमा: दिल्ली से हुआ था चार लोगों का अपहरण, कासगंज में पेट्रोल पंप पर ऐसे हुए मुक्त
[ad_2]
Source link