[ad_1]
आगरा विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) से भूखंड आवंटित कराने के बाद भुगतान नहीं करने वाले बकाएदारों से भूखंड छिनने का सिलसिला जारी है। शनिवार को एडीए ने शास्त्रीपुरम, शहीद नगर, ताजनगरी फेस-2, कालिंदी विहार आदि योजनाओं में 17 बकाएदारों के आवंटन निरस्त किए हैं। आवंटियों का 73.47 लाख रुपया जब्त किया है।
पिछले दो माह में एडीए 77 भूखंडों के आवंटन निरस्त कर चुका है। करीब एक करोड़ की जमा राशि जब्त की गई है। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बकाएदारों के विरुद्ध एडीए अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि जिन लोगों ने भूखंड आवंटन के बाद बकाया राशि नहीं चुकाई उन्हें पूर्व में नोटिस भेजे गए थे। बार-बार नोटिस के बावजूद बकाया राशि नहीं चुकाने पर भूखंड आवंटन निरस्त किए हैं। जिन 17 आवंटियों के भूखंड निरस्त हुए हैं उनके ऊपर एडीए का 3.22 करोड़ रुपया बकाया था। एडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि निरस्त भूखंडों का पुन: ई नीलामी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा। इनके पुन आवंटन से एडीए को करीब 6.50 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें – World Cup 2023: जब 40 साल पहले विश्वविजेता बनी थी भारतीय टीम, जोरदार हुआ था स्वागत; तोड़ दिए थे होटल के शीशे
2500 से अधिक बकाएदार
शहर में भूखंड व भवन के 2500 से अधिक बकाएदार हैं। जिन्होंने एडीए की विभिन्न योजनाओं में भूखंड व भवन आवंटित कराए थे। आवंटन के दस-दस साल बाद भी बकाया नहीं चुकाया। आवंटन की नियम व शर्तों का उल्लंघन करने पर इन्हें नोटिस जारी हुए हैं। जल्द जमा राशि की समीक्षा के बाद भवनों के आवंटन भी निरस्त हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें – यूपी: फिरोजाबाद पुलिस ने युवक को छत से फेंका, परिवार वालों ने लगाया ये आरोप; बोले- दूसरे पक्ष से लिए पैसे
[ad_2]
Source link