[ad_1]
bank, atm, atm machine, बैंक, एटीएम
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
आगरा के सदर थाना क्षेत्र में रुपये निकालने एटीएम पर गए सीओडी कर्मचारी का डेबिट कार्ड साइबर ठग ने बदल दिया। इसके बाद शातिर ने कई बार में खाते से 1.14 लाख रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आने पर उन्हें पता चला। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ये है मामला
कागारौल थाना क्षेत्र के गांव अखवाई निवासी मुनेश सीओडी कर्मचारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 7 दिसंबर को उनके बेटे की शादी और 3 दिसंबर को लगुन-सगाई का आयोजन है। इस वजह से उन्होंने अपने फंड से 2.9 लाख रुपये निकाले थे। 21 नवंबर को खरीदारी के लिए बाजार में रुपये कम पड़ने पर सेवला पेट्रोल पंप के पास एक्सिस बैंक के एटीएम में गए थे।
ये भी पढ़ें – Captain Shubham: गहरी नींद में सो गया शुभम… जागती रही मां, दुलारती रहीं वर्दी; सीने से लगाए रखी बेटे की फोटो
बदल दिया डेबिट कार्ड
एटीएम से रकम निकालने के दौरान अंजान युवक से मदद मांगी। मददगीर ही शातिर निकला। उसने डेबिट कार्ड बदल दिया। सीओडी कर्मी जब घर पहुंचे तब उनके मोबाइल पर खाते से रकम कटने का मैसेज आया। इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Railway News: झांसी-ग्वालियर के बीच तीन महीने निरस्त रहेगी ताज एक्सप्रेस, कोहरा बना वजह; मुसीबत में यात्री
[ad_2]
Source link