[ad_1]
women
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद में इंस्टाग्राम पर विदेशी ने महिला से दोस्ती करके 8 लाख रुपये से अधिक की ठगी की। डिजिटल करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर यह ठगी की गई। खाते में रुपये न आने और इंस्टाग्राम ब्लाॅक करने के बाद पीड़ित महिला को ठगी होने का पता चला। मक्खनपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई गई है।
ये है मामला
मक्खनपुर के गांव हिम्मतपुर निवासी काजोल शर्मा ने बताया कि 16 नवंबर 2022 को इंस्टाग्राम पर विदेशी व्यक्ति से ऑनलाइन बिटकॉइन ट्रेडिंग को लेकर बात हुई थी। उसने शुरू में 30 हजार रुपये गूगलपे के जरिए अपने बैंक खाते में डलवा लिए। इसके बाद उसने उन्हें 6 लाख रुपये मुनाफा होने की बात बताते हुए आधा घंटे में उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने की बात कहते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें डेढ़ लाख रुपये का शुल्क बतौर ट्रांसफर चार्ज उसके खाते में जमा करना होगा। उन्होंने यह राशि जमा करा दीं।
ये भी पढ़ें – आगरा: बंद फ्लैट में मिली अवैध शराब, एक-एक बोतल की कीमत 6 से 10 हजार रुपये; सोफे और बेड में छिपाई थीं
8.20 लाख रुपये की ठगी
इसके बाद उसने 1.80 लाख रुपये एक एप के जरिए प्रोफाइल प्रमाणीकरण के लिए मांगे। कुछ और रुपये भी उसने जमा करा लिए। कुल मिला कर विदेशी ने 8.20 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए। इसके बाद वह उनके खाते में रुपये ट्रांसफर करने की बजाय बिटकॉइन मार्केट एप पर फर्जी प्रोफाइल बना कर उनके पास भेज दिया। रुपये का भुगतान करने में वह टालमटोल करने लगा। बाद में उसने उनके इंस्टाग्राम को ब्लाॅक कर दिया। एसओ शिवभान सिंह राजावत ने बताया कि सोमवार को प्राथमिकी लिखवाई है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – कोर्ट से जीता, मौत से हार गया: 20 वर्ष से पहले नीलामी में ली थी जमीन, पुलिस के सामने ही ट्रैक्टर से कुचल डाला
[ad_2]
Source link