[ad_1]
इंडिगो एयरलाइंस
विस्तार
आगरा के खेरिया हवाई अड्डे से अब जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ के लिए रोज फ्लाइट उड़ान भरेगी। इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट की समय सारिणी जारी की है। 30 मार्च तक अब यात्री खेरिया सिविल टर्मिनल से भोपाल, मुंबई, बंगलूरू, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद के लिए तय तारीख व समय पर उड़ान भर सकेंगे।
फ्लाइट से जयपुर जाने वाली पहली यात्री को रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने हवाई अड्डे पहुंच कर बोर्डिंग कार्ड प्रदान किया। एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य व पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने बताया कि लंबे समय से लखनऊ के लिए नियमित उड़ान की मांग थी। जिसे एयरलाइंस ने सारिणी में शामिल किया है। विमानपत्तन निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा-जयपुर, आगरा-अहमदाबाद और आगरा-लखनऊ के लिए नियमित उड़ान रहेगी। यह उड़ान 31 मई 2023 से निलंबित थी। उड़ान शुरू होने की लंबे समय से प्रतीक्षा थी।
ये भी पढ़ें – UP: शादी के 14 साल बाद भी सास समझती है नई दुल्हन, करती है ऐसी जिद; बहू का दुखड़ा सुन चकरा जाएंगे
[ad_2]
Source link