[ad_1]
विस्तार
सर्दी में कहीं बाहर घूमने नहीं जा पा रहे हैं तो आप ये कमी दुबई थीम कार्निवल में पूरी कर सकते हैं। यहां खेलकूद, खानपान और धमाल के सारे संसाधन होंगे। खरीदारी के लिए देशभर के नामी ब्रांड का सामान भी होगा। इसका शुभारंभ 10 दिसंबर से कोठी मीनाबाजार में हो रहा है।
आयोजक यशवंत मुल्तानी ने बताया कि कार्निवल में 125 से अधिक तरह की स्टॉल होंगी। इसमें कश्मीरी शॉल, ड्राई फ्रूट के अलावा फर्नीचर, आभूषण, क्रॉकरी, कपड़े, सजावटी सामान समेत अन्य की स्टॉल लगेंगी। खानपान के लिए 30 स्टॉल हैं जिसमें कुल्हड़ पिज्जा, कई तरह की आइसक्रीम-अचार और देशभर के स्वादिष्ट पकवान खा सकते हैं।
मनोरंजन के लिए प्रतियोगिताएं, रंगारंग कार्यकम होंगे। झूले समेत अन्य साधन भी हैं। कॉर्निवल में प्रवेश के लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे। ये आयोजन 9 जनवरी तक दोपहर 2 बजे से रात के 10 बजे तक चलेगा। कार्निवल का मुख्य आकर्षण भगवान विष्णु के वाहन गरुण, बुर्ज खलीफा समेत अन्य की प्रतिमाएं हैं।
[ad_2]
Source link