[ad_1]
वायु प्रदूषण
– फोटो : amar ujala
विस्तार
आगरा शहर में दो दिन से शाम ढलने के साथ वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। हवा ज्यादा जहरीली हो जा रही है। रविवार को सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कम रहा जो शाम ढलने के साथ बढ़ता गया। शाम 6:05 बजे एक्यूआई 200 दर्ज किया गया। यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। डॉक्टरों की सलाह है कि अस्थमा, गंभीर सांस रोगी सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें। खासतौर शाम को इसका विशेष ध्यान रखें।
रविवार को दिन भर धुंध रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक शहर में एक्यूआई सुबह 9:05 बजे 187 के स्तर पर रहा। शाम को 4:05 बजे 198 और 6:05 बजे 200 पर पहुंच गया। शनिवार को भी शाम ढलने के साथ ही वायु प्रदूषण बढ़ा था। रात 8:05 बजे एक्यूआई 201 दर्ज किया गया था। रविवार को सीपीसीबी के छह में से पांच सेंटरों पर ही एक्यूआई का स्तर दर्ज हुआ। संजय प्लेस में कुछ समस्या रही। उसकी रिपोर्ट नहीं प्रदर्शित की गई।
ये भी पढ़ें – दिवाली के लिए खास व्यवस्था: आगरा के इस प्रमुख बाजार में नहीं मिलेगा वाहनों को प्रवेश, रूट किया गया डायवर्ट
मनोहरपुर सबसे अधिक प्रदूषित
वायु प्रदूषण का स्तर सर्वाधिक मनोहरपुर और आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-3 में दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई क्रमश: 236 व 223 रहा। शास्त्रीपुरम में 173, रोहता में 187 और शाहजहां गार्डन के पास 180 रहा। मनोहरपुर की हवा में अति सूक्ष्म कणों (पीएम-2.5) की मात्रा अधिक रही। औसत 231 और अधिकतम 341 दर्ज किया गया। आवास विकास कॉलोनी में पीएम-2.5 का औसत 223 व अधिकतम 315 रहा। धूल कणों (पीएम-10) की मात्रा का औसत 156 व अधिकतम 222 रहा।
ये भी पढ़ें – Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन चार साल में हो गए 10 गुना, युवतियों को खूब आ रहे पसंद
दिन में भी छिड़का पानी
नगर निगम की ओर से प्रदूषण नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव दिन में भी शुरू करा दिया गया है। सुबह आवास कॉलोनी के सेक्टर-4 व 3 व शहर के अन्य हिस्सों में पानी का छिड़काव किया गया।
[ad_2]
Source link