[ad_1]
डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के युवोत्सव के तीसरे दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रोफ. अजय तनेजा ने की. इसमें विजताओं को पुरस्कृत किया गया. मंचासीन रहे कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, लोकपाल प्रोफ. सुगम आनंद, चीफ प्रॉक्टर प्रोफ. मनु प्रताप और प्रोफ ब्रजेश रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस वर्ष की युवोत्सव 2022 की विजेता टीम रही आर बी एस कॉलेज (63 अवार्ड) जिन्होंने चलवैजयंती प्राप्त की, दूसरे स्थान पर आगरा कॉलेज आगरा (39 अवार्ड), तीसरे स्थान पर सेंट जोंस कॉलेज आगरा (38 अवार्ड) और चतुर्थ स्थान पर ललित कला संस्थान का रहा.
[ad_2]
Source link