[ad_1]
विस्तार
दुनिया का सातवां अजूबा युवाओं में सबसे लोकप्रिय साबित हुआ है। इंस्टाग्राम पर पूरी दुनिया के एक हजार से ज्यादा स्मारकों में ताजमहल हैशटैग में नंबर-1 रहा है। सांस्कृतिक धरोहरों की श्रेणी में दुनियाभर के 2.4 मिलियन लोगों ने ताजमहल हैशटैग चलाया, जो सबसे ज्यादा है। ताजमहल के बाद फ्रांस के वर्सेलिस को 2.3 मिलियन, अमेरिका के स्टेच्यू आफ लिबर्टी को 2.2 मिलियन, पेरू के माचू पिच्चू को भी 2.2 मिलियन हैशटैग किया गया।
इंस्टाग्राम ने सांस्कृतिक, प्राकृतिक और मिश्रित साइटों के हैशटैग के आधार पर जो टॉप-10 धरोहरों की सूची जारी की, उसमें भारत में केवल ताजमहल को ही स्थान मिल पाया है। अन्य 10 स्थानों पर जार्डन, कंबोडिया, ग्रीस, मेक्सिको, आस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के स्मारक हैं।
ये भी पढ़ें – दामाद की हरकत देख भड़का ससुर: भूल गया वो बेटी का पति है, किया ऐसा हाल; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
[ad_2]
Source link