[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 22 Sep 2023 12:46 AM IST
कासगंज। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत 14 से 35 वर्ष आयु वर्ग के शिक्षा छोड़ चुके युवाओं, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों एवं बेरोजगारों को आधुनिक रोजगारपरक प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जा रहा है।जिला समन्वयक जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई जहीर आलम ने बताया कि जिले में कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत वर्तमान में विभिन्न सेक्टरों जैसे अपैरल मेडअप्स एंड होम फर्निशिंग, ट्यूरिज़्म, ब्यूटी एंड वेलनेस, आईटी, कंस्ट्रक्शन, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, हैंडीक्राफ्ट्स एंड कारपेट, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, टेलिकॉम में प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है। यह प्रशिक्षण नि:शुल्क है। नए बैच में प्रवेश के लिए पंजीकरण कार्य प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से किया जा रहा है। आवेदक कौशल विकास मिशन की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकता है। आवेदन के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है। किसी समस्या के लिए हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 18001028056 पर संपर्क सकते हैं।
[ad_2]
Source link