[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजगंज थाना क्षेत्र में युवक ने पत्नी और बच्चे होने के बाद भी झूठ बोलकर दूसरी शादी कर ली। शादी के कुछ दिनों बाद दूसरी पत्नी को पहली शादी के बारे में पता चल गया। इससे झगड़ा होने लगा। इस पर पति ने मारपीट कर दूसरी पत्नी को घर से निकाल दिया। वह मायके आ गई। परिवार परामर्श केंद्र में न्याय की गुहार लगाई गई है।
जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी करीब 10 महीने पहले ताजगंज क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। युवक एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। युवती ने बताया कि पति शादी के बाद कुछ दिनों तक तो टाइम से घर आते-जाते थे। तीन महीने गुजर जाने के बाद पति एक-एक हफ्ते तक घर नहीं आते, अगर आ भी जाते हैं तो मोबाइल पर ही बातें करते रहते थे। कुछ भी कहो तो नौकरी का हवाला दे देते।
यह भी पढ़ेंः- Yamuna Flood: 45 साल बाद लोगों ने देखा बाढ़ का ऐसा नजारा तो सिहर उठे, नाले लबालब; डूबने की कगार पर बस्तियां
बाद में पता चला कि पति तो पहले से ही शादीशुदा है। एक बेटी भी है। काउंसलर डॉक्टर अमित गौड़ ने दोनों पक्षों को बहुत समझाने की कोशिश की मगर बात नहीं बन सकी। रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में 85 जोड़े बुलाए गए। 35 जोड़े उपस्थित हुए। छह मामलों में समझौता हो गया। तीन में एफआईआर की संस्तुति की गई। इनके अलावा अन्य को अगली तारीख दे दी गई।
[ad_2]
Source link